मेंस कांग्रेस ने उठायी टाटा में आयुष डॉक्टर की तैनाती की मांग

जमशेदपुर : मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने टाटानगर रेलवे अस्पताल में आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज की सुविधा शुरू करने के लिए चिकित्सक की तैनाती की मांग सीपीओ से की है. आयुष मंत्रालय और रेलवे के बीच आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज के लिए अनुबंध हुआ है, लेकिन चिकित्सक की तैनाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 5:12 AM
जमशेदपुर : मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने टाटानगर रेलवे अस्पताल में आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज की सुविधा शुरू करने के लिए चिकित्सक की तैनाती की मांग सीपीओ से की है.
आयुष मंत्रालय और रेलवे के बीच आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज के लिए अनुबंध हुआ है, लेकिन चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से रेलकर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं वर्तमान समय में आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा कई असाध्य रोगों के इलाज हो रहे हैं. रेलकर्मियों का झुकाव भी तेजी से आयुष चिकित्सा के प्रति बढ़ रहा है. लोग योगा व ध्यान पर पहले से ध्यान दे रहे हैं.