50 हजार परिवारों को मुफ्त मिलेगा एक-एक बल्ब

जमशेदपुर : ग्राम स्वराज अभियान विस्तारित की समीक्षा के दौरान ऊर्जा सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सौभाग्य योजना अंतर्गत घर-घर बिजली देने के साथ 9 वाट का एक बल्ब मुफ्त में देने का निर्देश दिया. एजेंसी इएसएल को जिले के 50 हजार परिवारों को एक-एक बल्ब देने तथा इसके लिए अभियान चलाने अौर प्रचार-प्रसार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 4:57 AM

जमशेदपुर : ग्राम स्वराज अभियान विस्तारित की समीक्षा के दौरान ऊर्जा सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सौभाग्य योजना अंतर्गत घर-घर बिजली देने के साथ 9 वाट का एक बल्ब मुफ्त में देने का निर्देश दिया. एजेंसी इएसएल को जिले के 50 हजार परिवारों को एक-एक बल्ब देने तथा इसके लिए अभियान चलाने अौर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की अोर से 25 गांव में 209 स्वयॉल हेल्थ कार्ड देने, 12,500 आम-अमरुद जैसे पौधे के वितरण का लक्ष्य दिया गया है. 10700 पौधों को वैक्सीन देने, 2550 किसानों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया गया. 15 अगस्त तक उज्ज्वला योजना से 20,428 घरों को गैस कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया.