पानी टंकी से गिरकर मजदूर की मौत

जमशेदपुर : परसुडीह के सरजामदा में गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी पर काम कर रहे ठेकाकर्मी हरि महतो (24) की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गयी. सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया था. वह पहले पाइप से टकराये और फिर जमीन पर आ गिरे. सिर में गंभीर चोट आने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 5:22 AM
जमशेदपुर : परसुडीह के सरजामदा में गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी पर काम कर रहे ठेकाकर्मी हरि महतो (24) की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गयी. सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया था. वह पहले पाइप से टकराये और फिर जमीन पर आ गिरे. सिर में गंभीर चोट आने के बाद हरि को सहयोगी तत्काल एमजीएम अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार दोपहर बारह बजे की है.
हरि पुरुलिया के कोशीबहाल गांव का रहने वाला था. तीन साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसकी सात माह की एक बच्ची है. पुलिस हरि के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. कार्य के दौरान हरि का चचेरा भाई साहेब महतो भी साथ में था. सूचना मिलते ही अस्पताल में ठेकेदार बहादुर भी पहुंच गये थे.
एक माह की छुट्टी से लौटा था हरि महतो. साहेब महतो ने बताया कि चचेरा भाई हरि महतो दो माह काम करने के बाद एक माह की छुट्टी पर पुरुलिया परिवार के पास गया था. एक सप्ताह पहले ही हरि ने ड्यूटी ज्वाइन की थी. सोमवार को निर्माणाधीन टंकी के ऊपर सेंटरिंग में सभी मजदूर चढ़े थे.
चार घंटे तक इमरजेंसी में पड़ा रहा शव
हरि महतो की मौत के बाद चार घंटे तक उसका शव एमजीएम के इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर पर पड़ा रहा. हरि महतो का चचेरा भाई व अन्य ठेकाकर्मी पुलिस के आने का इंतजार करते रहे. पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की गयी.