हेते तड़ीपार है, पुलिस उसे फंसा रही है : मंजू सिंह

जमशेदपुर : सोनारी कमरा बस्ती निवासी विशाल सिंह उर्फ हेते की मां मंजू सिंह ने पुलिस पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि हेते को पुलिस ने मार्च से ही तड़ीपार कर दिया है. तब से वह बस्ती में कभी नहीं आया. पुलिस अभय को गोली मारने के मामले में हेते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:18 AM

जमशेदपुर : सोनारी कमरा बस्ती निवासी विशाल सिंह उर्फ हेते की मां मंजू सिंह ने पुलिस पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि हेते को पुलिस ने मार्च से ही तड़ीपार कर दिया है. तब से वह बस्ती में कभी नहीं आया. पुलिस अभय को गोली मारने के मामले में हेते का नाम लेकर अपने सिर का बोझ कम कर रही है. तड़ीपार होने के बाद हेते ने एक भी अपराध नहीं किया है.