तेज हवाओं के साथ गरजे बादल, गिरी बारिश की बूंदें

जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में रविवार को दिन में तेज धूप रही. इसके कारण शहरवासी उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल गया. शाम करीब साढ़े तीन बजे आसमान में बादल छा गये. तेज हवा के साथ बिजली चमकी. बारिश की बूंदों ने मौसम को सुहाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:10 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में रविवार को दिन में तेज धूप रही. इसके कारण शहरवासी उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल गया. शाम करीब साढ़े तीन बजे आसमान में बादल छा गये. तेज हवा के साथ बिजली चमकी. बारिश की बूंदों ने मौसम को सुहाना बना दिया. दिन में हुई तेज धूप का असर शहर के तापमान में देखने को मिला. तापमान एक डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 68 प्रतिशत व न्यूनतम 59 प्रतिशत रही. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिन में धूप, तो शाम में बादल रहेंगे.