लड़की का अपहरण करने के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

बरकट्ठा (हजारीबाग) : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरकनगांगो से युवती का अपहरण करने के आरोपी को ग्रामीणों ने लड़की के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस बाबत ग्राम तुइयो निवासी सुदामा राणा पिता स्व खूबलाल राणा ने बरकट्ठा थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने अपनी पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 8:47 PM

बरकट्ठा (हजारीबाग) : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरकनगांगो से युवती का अपहरण करने के आरोपी को ग्रामीणों ने लड़की के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस बाबत ग्राम तुइयो निवासी सुदामा राणा पिता स्व खूबलाल राणा ने बरकट्ठा थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने अपनी पुत्री का अपहरण करने का आरोप संजय कुमार, पिता टेकचंद प्रसाद, ग्राम पेंसरा निवासीपर लगाया है.आवेदन में लिखा है कि मेरी पुत्री अपने मौसी के घर मे मौसेरी भाभी के साथ 24 अप्रैल की शाम को शौच के लिए जा रही थी. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मेरी पुत्री को जबरन अपहरण कर भागने लगे, जिसे देख ग्रामीणों की सहयोग से परिजनों के संजय कुमार को लड़की के साथ धर दबोचा. पुलिस आरोपी युवक एवं युवती को हिरासत में लेकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. लड़की के पिता की आवेदन के आधार पर बरकट्ठा थाने में कांड संख्या 68/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.