तत्काल टिकट पर दलालों का कब्जा

जमशेदपुर: गरमी छुट्टी के कारण टाटानगर से दिल्ली, जम्मू, मुंबई, चेन्नई, पुणो, छपरा, पटना जाने वाली ट्रेनों में बर्थ फुल हो गयी है. ऐसे में तत्काल टिकट एक मात्र विकल्प है. इसका फायदा दलाल जमकर उठा रहे हैं. ... बताया जाता है कि 500-2000 रुपये अधिक लेकर यात्रियों को कंफर्म टिकट बेच रहे हैं.वे रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 8:32 AM

जमशेदपुर: गरमी छुट्टी के कारण टाटानगर से दिल्ली, जम्मू, मुंबई, चेन्नई, पुणो, छपरा, पटना जाने वाली ट्रेनों में बर्थ फुल हो गयी है. ऐसे में तत्काल टिकट एक मात्र विकल्प है. इसका फायदा दलाल जमकर उठा रहे हैं.

बताया जाता है कि 500-2000 रुपये अधिक लेकर यात्रियों को कंफर्म टिकट बेच रहे हैं.वे रात से लाइन में लग जाते हैं, सुबह दस बजे काउंटर खुलने के बाद टिकट ले रहे हैं. इधर, टाटानगर रेल पुलिस ने स्टेशन काउंटर पर रविवार देर रात, सोमवार तड़के और तत्काल टिकट के समय औचक छापेमारी कर तीन संदिग्ध को पकड़ा. तीनों ने दूसरे का टिकट लेने की बात स्वीकार की.

सबसे लंबी वेटिंग लिस्ट शिरडी व पुणे जाने के लिए
टाटानगर से शिरडी या पुणो जाने के लिए सबसे अधिक वेटिंग लिस्ट है, आजाद हिंद एक्सप्रेस के स्लीपर में दो सौ औसतन और थर्ड एसी कोच में औसतन एक सौ वेटिंग लिस्ट है. यह स्थिति मई माह के अंत तक है.

तत्काल टिकट के लिए दलाल सक्रिय होने की सूचना मिली थी, इस कारण देर रात और तत्काल टिकट के समय औचक निरीक्षण किया, जिसमें संदिग्ध तीन लोगों को पकड़ा गया था, उनसे पूछताछ और कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया. – अरविंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, टाटानगर रेल पुलिस.