सोनारी बाइक चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के इस्ट ले आउट गैरेज से प्रदीप दास गुप्ता की दो बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गोपाल सिंह मुंडा, राहुल लोहार तथा धीरज तंतुबाई उर्फ मोची (तीनों जनता बस्ती, सोनारी) के निवासी है. पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर चोरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:24 AM

जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के इस्ट ले आउट गैरेज से प्रदीप दास गुप्ता की दो बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गोपाल सिंह मुंडा, राहुल लोहार तथा धीरज तंतुबाई उर्फ मोची (तीनों जनता बस्ती, सोनारी) के निवासी है. पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर चोरी की गयी दोनों बाइक (जेएच09इ-2852 व जेएच05एस-9330) बरामद कर ली गयी है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. चोरी की दोनों बाइक गोपाल सिंह ने घर में छुपा कर रखी थी. एसएसपी ने बताया कि मोची पूर्व में सोनारी में शंभू सिंह सरदार पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है. प्रदीप दास के बयान पर 27 मार्च को सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया गया था.