टाटा मोटर्स में हर माह बनेंगे 500 वाहन

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में आने वाले समय में हर माह 500 वाहन बनेंगे. वर्तमान में 410-420 वाहन बन रहे हैं. 2018-19 में कंपनी का लक्ष्य 1.30 लाख वाहन बनाने का है. चालू वित्तीय वर्ष में 97 हजार तक ही वाहन बन पायेंगे. उक्त बातें टाटा मोटर्स के प्लांट हेड संपत कुमार ने कहीं. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:33 AM

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में आने वाले समय में हर माह 500 वाहन बनेंगे. वर्तमान में 410-420 वाहन बन रहे हैं. 2018-19 में कंपनी का लक्ष्य 1.30 लाख वाहन बनाने का है. चालू वित्तीय वर्ष में 97 हजार तक ही वाहन बन पायेंगे. उक्त बातें टाटा मोटर्स के प्लांट हेड संपत कुमार ने कहीं. श्री कुमार मंगलवार को जनरल ऑफिस स्थित टी वन काॅन्फ्रेस रूम में प्रबंधन और यूनियन के टॉप अधिकारियों की संयुक्त कमेटी (ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल) की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने वाहनों की क्वालिटी में कोताही नहीं बरतते हुए व‌र्ल्ड क्लास गाड़ियां बनाने की बात कहीं. बैठक में प्रबंधन की ओर से रवि सिंह, दीपक कुमार, मानस मिश्रा, यूनियन की ओर से अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह सहित यूनियन के सभी ऑफिस बियरर मौजूद थे. टाटा मोटर्स में एमओपी 180 से बढ़कर 325 पर पहुंच गया है. जबकि टीएमएल का एमओपी 340 से 350 के बीच चल रहा है. बैठक के पूर्व यूनियन की सुबह 11 बजे बैठक बुलायी गयी. बैठक में सदस्यों को सुझाव देने को कहा गया. सदस्यों के आये सुझाव को यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह ने उठाया.

क्वालिटी में दक्ष लोगों को रखने का सुझाव
बैठक में प्रबंधन के समक्ष दक्ष लोगों को रखने का सुझाव दिया गया, ताकि व‌र्ल्ड क्लास गाड़ियां बन सकें. ट्रेनी के क्वालिटी विभाग में रहने से गुणवत्ता में कमी आ सकती है. इसके अलावा टेल्को क्राॅस रोड 14 का रोड टूटने, गोविंदपुर से टेल्को रोड की मरम्मत, सफाई, टीएमएसटी में उम्र, योग्यता या अन्य किसी कारण से वंचित कर्मियों के बच्चों को मौका देने, डिप्लोमा, बीटेक किये कर्मियों के बच्चों को बहाली में प्राथमिकता देने, एफटीए बहाली में 80 और 20 का अनुपात करने, गर्मी को देखते हुए प्लांट में कूलर, पंखा को ठीक करने, डिस्पोजल आइटम का लाभ पूर्व की तरह देने का सुझाव दिया.