विभागों को अॉफलोड करने से रोकने की मांग

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे ने श्रमायुक्त सह निबंधक संघ को पत्र भेज बिना यूनियन के सहमति से विभागों को अॉफलोड किये जाने की शिकायत करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है. आकाश दुबे ने कहा कि टेल्को वर्कर्स यूनियन का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:33 AM

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे ने श्रमायुक्त सह निबंधक संघ को पत्र भेज बिना यूनियन के सहमति से विभागों को अॉफलोड किये जाने की शिकायत करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है. आकाश दुबे ने कहा कि टेल्को वर्कर्स यूनियन का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. अप्रैल में सुनवाई है. तब तक यथास्थिति को बनाये रखने की मांग की है.