जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ इंटरसिटी ट्रेन भी चलाये रेलवे : सांसद शकुंतला लागुरी

बड़बिल : जनशताब्दी ट्रेन को बंद कर इंटरसिटी चलाने की योजना का विरोध करते हुए क्योंझर सांसद शकुंतला लागुरी ने गुरुवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि इंटरसिटी की जरूरत है, पर साथ में जन शताब्दी एक्सप्रेस भी चलती रहे. उन्होंने पत्र में अपने क्षेत्र के जोड़ा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2018 4:09 AM

बड़बिल : जनशताब्दी ट्रेन को बंद कर इंटरसिटी चलाने की योजना का विरोध करते हुए क्योंझर सांसद शकुंतला लागुरी ने गुरुवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि इंटरसिटी की जरूरत है, पर साथ में जन शताब्दी एक्सप्रेस भी चलती रहे. उन्होंने पत्र में अपने क्षेत्र के जोड़ा प्रखंड के साथ दो नगरपालिकाओं (जोड़ा तथा बड़बिल) में उच्चकोटि के लौह अयस्क का प्राकृतिक भंडार होने एवं क्षेत्र में विभिन्न प्रांतों के निवासियों की चर्चा करते हुए जन शताब्दी से क्योंझर के आलावा सुंदरगढ़ और पश्चिम सिंहभूम जिलों के लोगों के लाभान्वित होने की चर्चा करते हुए जनशताब्दी का परिचालन भी जारी रखने का आग्रह किया गया है.

Next Article

Exit mobile version