ट्रक के धक्के से डलाइकेला रेल फाटक टूटा, परिचालन हुआ ठप

गोइलकेरा. तेज रफ्तार ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना अप व डाउन इस्पात पायलट आउट कर चलायी गयी गोइलकेरा : गोइलकेरा से सोनुवा की ओर जा रहे ट्रक (बीआर18,3094) का ब्रेक फेल होने से डलाइकेला रेल फाटक से टकरा गया. घटना में रेल फाटक का गेट टूट गया. इससे करीब एक घंटे तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2017 5:29 AM

गोइलकेरा. तेज रफ्तार ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना

अप व डाउन इस्पात पायलट आउट कर चलायी गयी
गोइलकेरा : गोइलकेरा से सोनुवा की ओर जा रहे ट्रक (बीआर18,3094) का ब्रेक फेल होने से डलाइकेला रेल फाटक से टकरा गया. घटना में रेल फाटक का गेट टूट गया. इससे करीब एक घंटे तक रेल परिचालन छप रहा. इससे रेल लाइन के दोनों किनारे सिग्नल डेंजर हो गया. घटना सोमवार की दोपहर 12.48 बजे की है. गेट के दोनों ओर का सिग्नल डेंजर होने से अप दुरंतो एक्सपेस फाटक के समीप आकर रूक गयी. करीब 25 सेकेंड बाद उसे पायलट आउट कर पार कराया गया.
उसके पीछे से आ रही अप इस्पात व डाउन इस्पात एक्सपेस को पायलट आउट कर पार कराया गया. इन ट्रेनों के पार होने के बाद करीब 1.55 बजे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. दोपहर 1.55 बजे के बाद वैकल्पिक उपाय के तहत गेट में लगे स्लाइडिंग बुश के माध्यम से रेल परिचालन बहाल किया गया. शाम करीब 4 बजे मनोहरपुर आरपीएफ व सिग्नल विभाग के लोग पहुंचे. गेट को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया. शाम 6 बजे गेट दुरुस्त कर लिया गया. आरपीएफ ने ट्रक जब्त कर लिया. चालक सृष्टिधर महतो को गिरफ्तार कर लिया. गेटमैन दिलीप महाली ने गेट टूटने की सूचना सबसे पहले गोइलकेरा स्टेशन को दी.
अप दुरंतो एक्सप्रेस नो सिग्नल पर 25 सेकेंड तक खड़ी रही

Next Article

Exit mobile version