ग्रेजुएट में अभाविप की अध्यक्ष प्रत्याशी स्क्रूटनी में छंटी दूसरी सूची में जोड़े जाने पर प्राचार्य बनीं पांच घंटे बंधक

पहली सूची में 19, दूसरी में 20 नाम, भड़के जेसीएम व एआइडीएसओ जेसीएम की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू व अभाविप छात्रा में मारपीट जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की गहमागहमी के बीच गुरुवार को साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी करने को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. पहली सूची के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 6:28 AM

पहली सूची में 19, दूसरी में 20 नाम, भड़के जेसीएम व एआइडीएसओ

जेसीएम की पूर्व छात्रसंघ
अध्यक्ष खुशबू व अभाविप छात्रा में मारपीट
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की गहमागहमी के बीच गुरुवार को साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी करने को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. पहली सूची के डेढ़ घंटे बाद जारी दूसरी सूची में आखिरी में अभाविप की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी का नाम जोड़े जाने पर जेसीएम व एआइडीएसओ की छात्राएं व समर्थक भड़क गयीं और धरने पर बैठ गयीं. बाद में दोनों संगठनों की छात्राओं के बीच हाथापाई भी हुई. धरने के कारण कॉलेज प्राचार्या डॉ उषा शुक्ला पांच घंटे से अधिक समय तक बंधक बनी रहीं. उन्हें मुक्त कराने के लिए दंगा निरोधक दस्ते को उतारना पड़ा. आखिरकार खुद सिटी एसपी पहुंचे और स्थिति को संभाला.
दरअसल पहली सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम थे जबकि दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों को शामिल किया गया. इसमें 20वें नंबर पर अभाविप की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रिया कुमारी का नाम जुड़ा था. कॉलेज प्रशासन के इस फैसले से नाराज झारखंड छात्र मोर्चा व एआइडीएसओ की छात्राओं छात्र संघ चुनाव : कार्यालय सील, सिटी एसपी की मौजूदगी में आज होगा अंितम फैसला
सूची में जिस छात्रा का नाम जोड़ा गया उनकी उपस्थिति को लेकर पूर्व में चुनाव समिति के सदस्यों ने कुछ कागजात तलब किए थे. कागजात में सभी तथ्य सही पाये जाने के बाद सूची में खाली बचे स्थान पर छात्रा का नाम लिख दिया गया. किसी संगठन विशेष के खिलाफ काम करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
डॉ उषा शुक्ला, प्राचार्या, ग्रेजुएट कॉलेज
विधि -व्यवस्था को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कॉलेज के कार्यालय को सभी पक्षों की उपस्थिति में सील कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी दूसरी सूची पर रोक लगा दी गयी. शुक्रवार सुबह 11 बजे बैठक कर सभी तथ्यों की पड़ताल होगी.
प्रभात कुमार, सिटी एसपी, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version