310 वार्ड मेंबर, दो पसंस एक मुखिया का पद रिक्त

जमशेदपुर: पंचायत उपचुनाव अप्रैल-मई 2018 में होना संभावित है. पंचायती राज विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. आयोग के निर्देश पर जिला पंचायती राज विभाग से उपचुनाव में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च होने का बजट बना कर भेजा है. जिले से आयोग को भेजी गयी रिक्ति के अनुसार जिले में 310 वार्ड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 10:46 AM

जमशेदपुर: पंचायत उपचुनाव अप्रैल-मई 2018 में होना संभावित है. पंचायती राज विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. आयोग के निर्देश पर जिला पंचायती राज विभाग से उपचुनाव में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च होने का बजट बना कर भेजा है. जिले से आयोग को भेजी गयी रिक्ति के अनुसार जिले में 310 वार्ड मेंबर, दो पंचायत समिति सदस्य अौर एक मुखिया का पद रिक्त है जिस पर उपचुनाव होना है. वर्ष 2015 में जिले में 2748 वार्ड, 275 पंचायत समिति अौर 231 मुखिया के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें से कई वार्ड के पद रिक्त रह गये थे.

बहरागोड़ा के वनाकाटा के पंचायत समिति सदस्य को दूसरे स्थान पर नौकरी होने के कारण उन्होंने पद छोड़ दिया, जबकि जमशेदपुर के प. घाघीडीह के पंचायत समिति सदस्य के निधन होने से पद रिक्त हुआ अौर जमशेदपुर प्रखंड के द. हलुदबनी की मुखिया इंदू झा के निधन सेयह पद रिक्त हुआ.

वार्ड मेंबर के रिक्त पद
प्रखंड रिक्त पद
पटमदा 02
जमशेदपुर 157
पोटका 54
घाटशिला 33
मुसाबनी 20
चाकुलिया 01
डुमरिया 01
गुड़ाबांधा 03
धालभूमगढ़ 05
चाकुलिया 06
बहरागोड़ा 28

Next Article

Exit mobile version