138 का ट्रांसफर, सूची में मृत कर्मी भी शामिल

वर्षों से कोल्हानभर के बिजली कार्यालयों में जमे बाबू, लाइनमैन, खलासी को बदला गया... जमशेदपुर : आदित्यपुर के हेड लाइनमैन स्व. विरेंद्र महतो समेत 138 बिजली कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग विभाग ने की है. सोमवार को विद्युत जीएम अमरनाथ मिश्र के हस्ताक्षर से जारी ट्रांसफर की सूची छह विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को भेज दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:15 AM

वर्षों से कोल्हानभर के बिजली कार्यालयों में जमे बाबू, लाइनमैन, खलासी को बदला गया

जमशेदपुर : आदित्यपुर के हेड लाइनमैन स्व. विरेंद्र महतो समेत 138 बिजली कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग विभाग ने की है. सोमवार को विद्युत जीएम अमरनाथ मिश्र के हस्ताक्षर से जारी ट्रांसफर की सूची छह विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को भेज दी गयी है. तबादलों में हेड इलेक्ट्रिशियन, हेड क्लर्क, स्विच बोर्ड अॉपरेटर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, लाइनमैन, जूनियर लाइनमैन, अनस्किल खलासी, अॉफिस पीउन समेत कुल 138 कर्मचारी शामिल हैं. हेड लाइनमैन विरेंद्र की मृत्यु हो जाने की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में तबादलों की सूची में सुधार किया गया. इसके अलावा रामाधार प्रसाद (अब दिव्यांग) का मानवता के आधार पर आदित्यपुर सब डिवीजन 1 से लेकर आदित्यपुर आपूर्ति डिवीजन में तबादला किया गया.