कोयला की कमी से तेनुघाट ठप, शहर के गैर कंपनी इलाके में लोड शेडिंग फिर शुरू

कोयला की कमी से तेनुघाट ठप, शहर के गैर कंपनी इलाके में लोड शेडिंग फिर शुरू-शाम 6.15 बजे से अचानक समूचे इलाके में बिजली गूल, घंटों तक डिमांड से कटौती कर बिजली आपूर्तिवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरकोयला की कमी के कारण तेनुघाट पावर प्लांट की एक यूनिट ठप हो गयी है. इसके कारण बुधवार की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 12:00 AM

कोयला की कमी से तेनुघाट ठप, शहर के गैर कंपनी इलाके में लोड शेडिंग फिर शुरू-शाम 6.15 बजे से अचानक समूचे इलाके में बिजली गूल, घंटों तक डिमांड से कटौती कर बिजली आपूर्तिवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरकोयला की कमी के कारण तेनुघाट पावर प्लांट की एक यूनिट ठप हो गयी है. इसके कारण बुधवार की शाम से गैर कंपनी इलाके में लोड शेडिंग शुरू हो गया. सूत्रों के अनुसार यह स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक रहेगी. इधर, गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़े जुगसलाई समेत शहर के पांचों पावर सब स्टेशन के क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया. इसमें जुगसलाई, करनडीह, परसुडीह, सोपोडेरा, छोटागोविंदपुर, बिरसानगर, बारीडीह, बागुनहातु, बागुनगर व सरजामदा पावर सबस्टेशन में डिमांड के विरुद्ध आधा से ज्यादा बिजली कटौती कर बिजली आपूर्ति की गयी. वर्जनतेनुघाट के कारण कम बिजली मिल रही है, लोड शेडिंग कर क्षेत्रों में रोटेशन में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. अमरनाथ मिश्रा विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड.\\\\B