अब हर माह 16 व 26 को केरोसिन मिलना तय

जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम समेत कोल्हान के तीनों जिलों में अब राशन कार्डधारियों को प्रत्येक माह 16 और 26 तारीख को विशेष अभियान चलाकर केरोसिन वितरित किया जायेगा. सरकार ने इन दोनों तिथियों को केरोसिन दिवस घोषित किया है. इसके अलावा बाकी दिनों भी पहले की तरह तेल मिलता रहेगा. झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 8:32 AM

जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम समेत कोल्हान के तीनों जिलों में अब राशन कार्डधारियों को प्रत्येक माह 16 और 26 तारीख को विशेष अभियान चलाकर केरोसिन वितरित किया जायेगा. सरकार ने इन दोनों तिथियों को केरोसिन दिवस घोषित किया है. इसके अलावा बाकी दिनों भी पहले की तरह तेल मिलता रहेगा. झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के हस्ताक्षर से केरोसिन तेल दिवस मनाने संबंधी एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

इसके तहत शहरी क्षेत्र (जमशेदपुर अनुभाजन) में कार्डधारियों को प्रति हाउसहोल्ड दो लीटर केरोसिन प्रतिमाह दिया जायेगा, जबकि ग्रामीण इलाकों में प्रति हाउस होल्ड ढाई लीटर प्रतिमाह केरोसिन दिया जायेगा. इसके अलावा दोनों क्षेत्रों के सफेद कार्डधारियों को भी प्रतिमाह ढाई लीटर केरोसिन प्रति हाउसहोल्ड दिया जायेगा.

उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
नोटिफिकेशन में विभाग ने जिलों के डीसी समेत सभी कंपनियों को उक्त निर्धारित तिथियों के मुताबिक तेल की उपलब्धता सुनिश्चत करने को कहा है. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि केरोसिन का उपयोग अन्य पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट करने में न हो. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों की मौजूदगी में तेल वितरित करने की व्यवस्था करने को कहा गया है जिसकी मॉनीटरिंग जिले के डीसी करेंगे.