डबल लाइन से जुड़ेंगे ट्रांसफॉर्मर, मिलेगी 24 घंटे बिजली

जमशेदपुर: शहर के गैर कंपनी इलाकों में 24 घंटे बिजली देने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सभी ट्रांसफॉर्मरों को डबल लाइन सिस्टम से जोड़ा जायेगा. एक लाइन के ब्रेक डाउन की स्थिति में दूसरे लाइन से बिजली की सप्लाई जारी रहेगी और इस तरह कहीं भी आपूर्ति बंद नहीं होगी. जनवरी 2018 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 10:47 AM
जमशेदपुर: शहर के गैर कंपनी इलाकों में 24 घंटे बिजली देने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सभी ट्रांसफॉर्मरों को डबल लाइन सिस्टम से जोड़ा जायेगा. एक लाइन के ब्रेक डाउन की स्थिति में दूसरे लाइन से बिजली की सप्लाई जारी रहेगी और इस तरह कहीं भी आपूर्ति बंद नहीं होगी. जनवरी 2018 से मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से इसकी शुरुआत होगी.

ट्रांसफॉर्मरों की मैपिंग (जोड़ने का काम) करने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा 24 घंटे क्लोज मॉनिटरिंग के लिए स्कॉडा सिस्टम को जनवरी 2018 से शुरू करने की योजना है. इसमें फॉल्ट आने की स्थिति में उसकी मरम्मत करने के लिए भी बिजली बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी. अभी शहर के सभी ट्रांसफॉर्मर सिंगल सिस्टम से जुड़े हैं. पावर ब्रेक डाउन होने पर पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है. बिजली फॉल्ट होने पर घंटों लाइन बंद कर उसकी मरम्मत करनी पड़ती है.

24 घंटे बिजली देने के लिए ट्रांसफॉर्मरों को डबल लाइन सिस्टम से जोड़ा जायेगा. जनवरी से नये सिस्टम जमीन पर उतारने के लिए तैयारी शुरू की गयी है.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम