42 बालू घाट का बन रहा सर्वे रिपोर्ट

जमशेदपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के 42 बालू घाट का सर्वे रिपोर्ट तैयार कराया जा रहा है. खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने सहायक खनन पदाधिकारी को इस काम में लगाया है. इनघाटों को श्रेणीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. खरकई नदी से लेकर सुवर्णरेखा नदी तट तक के बालू घाटों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 8:16 AM
जमशेदपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के 42 बालू घाट का सर्वे रिपोर्ट तैयार कराया जा रहा है. खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने सहायक खनन पदाधिकारी को इस काम में लगाया है. इनघाटों को श्रेणीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. खरकई नदी से लेकर सुवर्णरेखा नदी तट तक के बालू घाटों को सातवे कैटेगरी में रखा गया है. इसके तहत उदगम स्थल या दूसरे नाले तक को एक और दो श्रेणी में रखा गया है. इन बालू घाटों को पंचायतों को दिया जायेगा.

हालांकि, उदगम स्थल वाले नदियों में बालू काफी कम ही होता है. इसके बाद जैसे-जैसे नदी की श्रेणी बढ़ती है, वैसे-वैसे नदी की श्रृंखलाएं बढ़ती जायेगी. जेएसएमडीसी करेगी बालू घाटों का संचालन राज्य सरकार ने नीलामी वाले बालू घाटों का संचालन खुद करने का फैसला लिया है. झारखंड राज्य खनिज निगम (जेएसएमडीसी) के माध्यम से इसका संचालन होगा, जिसके लिए कोई टेंडर नहीं होगा. इसके लिए तीन सदस्यीय टीम को तेलंगाना भेजा गया है. यह टीम हैदराबाद में बालू की बंदोबस्ती की बुनियादी जानकारी हासिल करेगी.

बालू घाट पर रिपोर्ट तैयार हो रहा है : वेंकटेश. खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि बालू घाट को लेकर अभी रिपोर्ट तैयार हो रही है.