स्कूल गये दंपती के घर से 1.25 लाख की संपत्ति चोरी

तारकंपनी. दिन की घटना, सूचना देने के बाद रात नौ बजे जांच करने पहुंची पुलिस... पिछले दरवाजे से घर के अंदर घुसे थे चोर जमशेदपुर : तारकंपनी सीटू/12 में रहने वाले शिशिर मंडल के घर का ताला तोड़कर नकद समेत 1.25 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. घटना के समय शिशिर मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:32 AM

तारकंपनी. दिन की घटना, सूचना देने के बाद रात नौ बजे जांच करने पहुंची पुलिस

पिछले दरवाजे से घर के अंदर घुसे थे चोर
जमशेदपुर : तारकंपनी सीटू/12 में रहने वाले शिशिर मंडल के घर का ताला तोड़कर नकद समेत 1.25 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. घटना के समय शिशिर मंडल अपनी पत्नी जूली मंडल के साथ बेटे को लोयोला स्कूल से लाने गये थे. साढ़े तीन बजे घर लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली. शिशिर ने तत्काल घटना की जानकारी फोन से डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह को दी, लेकिन पुलिस रात नौ बजे जांच करने घर पहुंची. टेल्को थाना में शिशिर मंडल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिशिर ने बताया कि चोर नकद 52 हजार रुपये समेत गले की चेन एक पीस, अंगूठी तीन पीस, कान की बाली तीन जोड़ा चोरी करके ले गये हैं.
तारकंपनी कर्मचारी शिशिर मंडल ने बताया कि उनका बेटा आयुष लोयोला स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता है. बेटे का जेआरडी में स्पोर्टस चल रहा था. वे अपनी पत्नी के साथ बेटे को लेने स्कूल गये थे. घर लौटे तो कमरे की अलमीरा खुली थी चोर पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. अलमीरा में बेटी के इंजीनियरिंग की फीस जमा करने के लिए नकद राशि रखी थी.साथ ही पत्नी के रखे भी कुछ पैसे थे.