गाेदाम में स्टॉक व उठाव की ली जानकारी

जमशेदपुर : वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी लागू हाेने के बाद बाजार की स्थिति जानने के लिए बाजार सर्वेक्षण अभियान की शनिवार से शुरुआत कर दी. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रशासन जेपी टाेप्पाे ने बताया कि पहले दिन ट्रांसपाेर्टराें के गाेदाम पर पहुंच कर सर्वेक्षण दल के पदाधिकारियाें ने उठाव की स्थिति काे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 6:54 AM

जमशेदपुर : वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी लागू हाेने के बाद बाजार की स्थिति जानने के लिए बाजार सर्वेक्षण अभियान की शनिवार से शुरुआत कर दी. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रशासन जेपी टाेप्पाे ने बताया कि पहले दिन ट्रांसपाेर्टराें के गाेदाम पर पहुंच कर सर्वेक्षण दल के पदाधिकारियाें ने उठाव की स्थिति काे जाना. ट्रांसपाेर्ट गाेदाम के प्रबंधक से जानकारी हासिल हुई कि काफी कम माल आ रहा है, जाे माल आ रहा है, उसके बिल की इंट्री खाता में की जा रही है.