वर्गीज सैमुअल सन्नी केरला समाज जमशेदपुर के अध्यक्ष, नायर ट्रस्टी चुने गये

जमशेदपुर: केरला समाज जमशेदपुर में मृदुभाषी व शांत स्वभाव वाले वर्गीज सैमुएल सन्नी ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया. मंगलवार को हुए समाज के चुनाव में वर्गीज सैमुएल ने पी शशिधरन को एक सौ वोट से ज्यादा से हटाया. वर्गीज सैमुएल को 337 वोट मिला था. इसी तरह ट्रष्टी के एक रिक्त पद पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 9:18 AM
जमशेदपुर: केरला समाज जमशेदपुर में मृदुभाषी व शांत स्वभाव वाले वर्गीज सैमुएल सन्नी ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया. मंगलवार को हुए समाज के चुनाव में वर्गीज सैमुएल ने पी शशिधरन को एक सौ वोट से ज्यादा से हटाया. वर्गीज सैमुएल को 337 वोट मिला था. इसी तरह ट्रष्टी के एक रिक्त पद पर समाज के अध्यक्ष रहे केपीजी नायर को चुना गया.

इधर, रिजल्ट की घोषणा मतगणना के उपरांत मंगलवार शाम को की गयी. मालूम हो केरला समाज में एपीआर नायर के निधन होने से ट्रष्टी का एक पद रिक्त हो गया था. केपीजी नायर का चुनाव बतौर ट्रष्टी हो जाने से केरला समाज के तीन ट्रष्टी हो गये हैं, जबकि केरला समाज पहला ट्रष्टी एम मुरलीधरन, दूसरे ट्रष्टी सुकुमारन हैं.

इसके अलावा केरला समाज (साकची) के कार्यकारिणी सदस्य पद के चुनाव में टीएस बालाकृष्णन ने चुनाव में अपनी जीत हासिल की. टीएस बालाकृष्णन ने पीके बेलाउदयन को 240 वोटों से हराया. टीएस बाला कृष्णन को 400 वोट मिले थे, जबकि पीके बेलाउदयन 160 वोट में ही सिमट कर रह गये. इसी तरह केरला समाज में महासचिव समेत दूसरे पद पर पुराने पदधारी को सर्वसम्मति से चुना गया है.