50 बच्चों ने लिया हिस्सा
आइआइटी गुवाहाटी की अोर से टेस्ट आयोजित... जमशेदपुर : साकची आम बागान स्थित एजुकेशन जोन में आइआइटी गुवाहाटी की अोर से लॉजिक व आइक्यू पर आधारित एक टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कुल 50 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें शहर के अलग-अलग स्कूलों के ग्यारहवीं अौर बारहवीं के बच्चों ने अपनी आइक्यू […]
आइआइटी गुवाहाटी की अोर से टेस्ट आयोजित
जमशेदपुर : साकची आम बागान स्थित एजुकेशन जोन में आइआइटी गुवाहाटी की अोर से लॉजिक व आइक्यू पर आधारित एक टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कुल 50 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें शहर के अलग-अलग स्कूलों के ग्यारहवीं अौर बारहवीं के बच्चों ने अपनी आइक्यू का प्रदर्शन किया. बच्चों ने ढ़ाई घंटे में कुल 20 सवाल पूछे गये. जिसमें 5 अॉप्शनल थे. टेस्ट को आयोजित करवाने के लिए खास तौर पर आइआइटी गुवाहाटी से शहर पहुंचे एकाग्र रंजन ने कहा कि 3 राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
पहले राउंड यानी रविवार को हुए राउंड में पूरे भारत से विजेता टॉप 200 बच्चों को अगले राउंड में शामिल किया जायेगा. सेकेंड राउंड आइआइटी गुवाहाटी में होगा. यहां आयोजित प्रतियोगिता में अंतिम रूप से कुल 4 बच्चों का चयन नासा जाने के लिए किया जायेगा. रविवार को हुई परीक्षा का रिजल्ट 8 अगस्त को आइआइटी गुवाहाटी की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. सेकेंड राउंड की प्रतियोगिता सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगी.
