एटीएम बदल उड़ा रहे लोगों की गाढ़ी कमाई, पढें क्या है मामला

मददगार बन लगा दी 80 हजार की चपत जमशेदपुर : परसुडीह के खासमहल एसबीआइ बैंक के एटीएम काउंटर में रुपये निकालने गये रामराय बांकिरा का एटीएम कार्ड बदलकर 80 हजार रुपये की निकासी कर ली. परसुडीह थाना में बागबेड़ा बेड़ाडीपा निवासी रामराय ने एटीएम कार्ड धारक प्रमोद शर्मा (वैशाली हाजीपुर) के खिलाफ मामला दर्ज कराया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 4, 2017 5:10 AM

मददगार बन लगा दी 80 हजार की चपत

जमशेदपुर : परसुडीह के खासमहल एसबीआइ बैंक के एटीएम काउंटर में रुपये निकालने गये रामराय बांकिरा का एटीएम कार्ड बदलकर 80 हजार रुपये की निकासी कर ली. परसुडीह थाना में बागबेड़ा बेड़ाडीपा निवासी रामराय ने एटीएम कार्ड धारक प्रमोद शर्मा (वैशाली हाजीपुर) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना एक जुलाई की है. रामराय बांकिरा बागबेड़ा में किराये के मकान में रहते हैं. एक जुलाई को वह खासमहल एटीएम में रुपये निकालने गये थे.
कार्ड काम नहीं कर रहा था, तभी बाहर खड़ा युवक सहयोग करने काउंटर में आया. उसने उनका कार्ड डालकर रुपये निकालने का प्रयास किया. इसके बाद युवक ने कार्ड रामराय बांकिरा को लौटा दिया. वह कार्ड लेकर चक्रधरपुर चले गये. इस दौरान उसके मोबाइल पर खाता से 80 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया.

Next Article

Exit mobile version