एमइएम काे मिला विदेशी चंदा, जांच का दायरा बढ़ा

जमशेदपुर : मुसलिम एकता मंच (एमइएम) के गठन के बाद उसे काफी चंदा मिला है. एमइएम के बारे में जिला प्रशासन ने पूर्व में जाे जानकारी हासिल की, उसके मुताबिक यह संगठन न ताे निबंधित है आैर न ही इसके द्वारा विदेशी चंदा लेने संबंधी इजाजत केंद्र सरकार से ली गयी है. इडी (प्रवर्त्तन निदेशालय) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:13 AM

जमशेदपुर : मुसलिम एकता मंच (एमइएम) के गठन के बाद उसे काफी चंदा मिला है. एमइएम के बारे में जिला प्रशासन ने पूर्व में जाे जानकारी हासिल की, उसके मुताबिक यह संगठन न ताे निबंधित है आैर न ही इसके द्वारा विदेशी चंदा लेने संबंधी इजाजत केंद्र सरकार से ली गयी है. इडी (प्रवर्त्तन निदेशालय) भी इस मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ा सकता है.