Cyclone Montha के प्रभाव से राजधानी रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में बारिश, जानिए अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Heavy Rainfall Alert : चक्रवाती तूफान मोंथा कमजोर होकर उत्तर-पश्चिम की दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिसके प्रभाव से झारखंड के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है.

By Rajneesh Anand | October 29, 2025 1:28 PM

Heavy Rainfall Alert : चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव झारखंड में भी दिखने लगा है. बुधवार सुबह से ही झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश हो रही है. झारखंड में मोंथा का प्रभाव 28 अक्टूबर से ही दिखने लगा था और दोपहर बाद से प्रदेश में बारिश शुरू हो गई थी. मौसम विभाग के अनुसार मोंथा का प्रभाव झारखंड में 31 अक्टूबर तक दिखेगा और कई जिलों में बारिश होगी.

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मोंथा

चक्रवाती तूफान मोंथा 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद लगातार कमजोर पड़ रहा है और उत्तर-पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अगले 6 घंटों में यह तूफान डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा. इसके प्रभाव से झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा और लातेहार में बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है. इन जिलों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. मोंथा के प्रभाव से पूरे प्रदेश में ही बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. राज्य के उत्तर पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम इलाके में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि 30 तारीख को भी प्रदेश के उत्तर-पूर्वी और मध्य भागों में बारिश होगी.

रांची में रूक-रूक कर हो रही बारिश

चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से राजधानी रांची में बुधवार सुबह से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है. घने बादल छाया हुए हैं और बारिश दिन भर होने की आशंका है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. संभव है कि बुधवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. 30 अक्टूबर को भी रांची में मध्यम दर्जे की बारिश होने और बादल छाए रहने की आशंका है.

ये भी पढ़ें : Cyclone Montha : कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मोंथा, आंध्रप्रदेश, ओडिशा में भारी बारिश, अगले 24 घंटे तक हाई अलर्ट

Afghanistan vs Pakistan War : डूरंड लाइन को लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच क्या है विवाद?