17 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने छापामारी कर पकड़ा, नकद, बाइक व मोबाइल जब्त
इचाक. इचाक पुलिस ने तेतरिया से बरकाखुर्द रोड के बीच तेतरिया नदी पुल के पास छापामारी कर 17 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक विशाल कुमार (पिता तापेश्वर मेहता) ग्राम रतनपुर, थाना इचाक का रहने वाला है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इचाक थाना क्षेत्र में कुछ लड़के तेतरिया से बरकाखुर्द जाने वाली सड़क के आसपास अवैध मादक पदार्थ बेचने आने वाले हैं. इसके बाद टीम गठित कर छापामारी की गयी. तेतरिया नदी पुलिया के पास एक मोटरसाइकिल लगी हुई थी. जिस पर एक लड़का बैठा हुआ था, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के जवानों ने पीछा कर पकड़ा. तलाशी में उसके पास से 2820 रुपये नकद, एक एंड्राइड मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रानिक वेट मशीन, दो बैटरी सहित 17 ग्राम ब्राउन शुगर व मोटरसाइकिल (जेएच02बीजे-6878) जब्त किया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी राजदीप कुमार, पुअनि मंगलदेव उरांव, सअनि सिदिउ पूर्ति एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
