स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हजारीबाग में मना विश्व आदिवासी दिवस

स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हजारीबाग में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

By VIKASH NATH | August 8, 2025 5:54 PM

8 हैज 104 में- कार्यक्रम का उदघाटन करते प्राचार्या डॉ सारिका कुमारी अतिथि व अन्य हजारीबाग. स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हजारीबाग में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सारिका कुमारी की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें डीएलएड के विद्यार्थियों ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित गीत, नृत्य एवं नाट्य की प्रस्तुतियां दीं. निदेशक डॉ मो नज़ीर अंसारी ने आदिवासी समाज के योगदान एवं उनकी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखने की आवश्यकता पर बल दिया. प्राचार्या डॉ सारिका कुमारी ने भी आदिवासी समुदाय के अधिकारों और उनके सामाजिक उत्थान पर प्रकाश डाला. उप-प्राचार्या फौजिया खानम ने समाज को जागरूक करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी विरासत से जुड़े रहें और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ायें. महाविद्यालय परिवार की ओर से यह संदेश दिया गया कि हम सभी को आदिवासी समाज के साथ मिलकर उनके सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकगण,कर्मचारीगण उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डाॅ. घनश्याम राम के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है