वज्रपात से महिला की मौत, एक घायल

बकरी चराने गयी थीं, इसी दौरान हुआ वज्रपात

By SUNIL PRASAD | September 27, 2025 9:59 PM

टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के झरपो गांव निवासी एक महिला की मौत शनिवार को वज्रपात से हो गयी, जबकि एक अन्य महिला घायल है. जानकारी के अनुसार सबिया देवी (55 वर्ष, पति जगरनाथ महतो) और शांति देवी (65 वर्ष, पति स्व कैलाश महतो) घर से बकरी चराने करमा पोखर की ओर गयी थीं. इस दौरान अचानक गरज के साथ बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के पास चली गयीं. जहां वज्रपात हो गया, जिससे सबिया देवी की मौत हो गयी. वहीं शांति देवी घायल है. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बरही के प्रभात झारखंड टीम में, मीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलेंगे

बरही. प्रखंड के ग्राम हरला निवासी प्रभात कुमार का चयन झारखंड अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम में हुआ है. वह बीसीसीआइ डोमेस्टिक क्रिकेट कैलेंडर के तहत नौ से 17 अक्तूबर तक लखनऊ में होनेवाले मीनू मांकड़ ट्रॉफी में झारखंड टीम में खेलेगा. झारखंड की टीम छह अक्तूबर को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी. प्रभात कुमार के चयन पर एचडीसीए के अध्यक्ष सांसद मनीष जयसवाल, बरही विधायक मनोज यादव, बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक अब्दुल मनान वारसी ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है