महिला की कुआं में डूबने से मौत, हत्या का आरोप

मृतका के मायके वाले थाना पहुंचे, शव को उठाने से किया इंकार

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के लुपूंग गांव में लक्ष्मी राणा (28 वर्ष, पति विकास राणा) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. घटना शनिवार की शाम की है. घटना के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीण उसे इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद लुपूंग गांव ले जाया गया. जहां मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को उठाने से मना कर दिया. इस दौरान मृतका के पिता पदमा प्रखंड के अडार गांव निवासी प्रभु राणा ने कटकमसांडी थाना पहुंचकर हत्या का आरोप लगाया. समाचार लिखे जाने तक शव विकास राणा के घर पर ही पड़ा था. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी.

सात साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चे हैं

बताया जाता है कि पदमा प्रखंड के अडार गांव निवासी प्रभु राणा की पुत्री लक्ष्मी राणा की शादी सात साल पहले कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपूंग गांव निवासी सिकंदर राणा के तीसरे व छोटे पुत्र विकास राणा के साथ हुई थी. शनिवार की देर शाम लक्ष्मी राणा का शव गांव के एक कुआं से बरामद हुआ था. मृतका के दो बच्चे बीरू कुमार (साढ़े चार वर्ष) और विराज कुमार (तीन वर्ष) हैं. इस बाबत हजारीबाग के एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया कि आवेदन आने के बाद पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL PRASAD

SUNIL PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >