वार्ड सदस्य ने मुखिया को पीटा, रिम्स रेफर

ढोठवा पंचायत का मामला

By SUNIL PRASAD | September 10, 2025 10:27 PM

कटकमसांडी. प्रखंड के ढोठवा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश केसरी और वार्ड सदस्य माड़ीगढ़ा निवासी डमर यादव के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना नौ सितंबर की देर शाम घटी. दोनों तरफ तनाव बना हुआ है. मुखिया जयप्रकाश केसरी का आरोप है कि डमर यादव समेत चार लोगों ने उन पर हमला किया. जिसमें वह घायल हो गये. इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया. जहां से उन्हें रिम्स रेफर किया गया है. जहां वह इलाजरत हैं. इधर, डमर यादव की पत्नी रीना देवी ने थाना में आवेदन देकर मुखिया पर आवास योजना के नाम पर तीन लोगों से राशि लेने का आरोप लगाया है. रीना देवी का कहना है कि जब राशि लौटाने की बात उठी, तो विवाद बढ़ा और करीब 12-13 लोग मेरे पति को खोजते हुए घर पहुंचे व गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान नकदी व जेवरात की लूटपाट की. इधर, घायल मुखिया जय प्रकाश केसरी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुखिया के इशारे पर मारपीट की गयी है. यह मामला रिश्वत का नहीं बल्कि चुनाव में हार-जीत का है. कटकमसांडी पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने कहा कि जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है