ग्रामीणों ने बैटरी चोर को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
चौपारण. महराजगंज में बैटरी चोरी करने के क्रम में चोर को सीसीटीवी में पहचान के बाद ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़कर मंगलवार को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम मो तौसीफ उर्फ बाबू, पिता का नाम मो तौहीद व पता ग्राम चयकला बताया है. घटना के बाबत अभियुक्त तौसीफ के खिलाफ अलग-अलग आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन के अनुसार बीते कुछ दिनों में चयकला पंचायत के ग्राम कसियाडीह निवासी लवकेश कुमार के टोटो से बैटरी चोरी, महराजगंज निवासी राजू केसरी के टेंपो से बैटरी की चोरी, चयकला निवासी कपिल दांगी के ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी, महराजगंज निवासी मनोज केसरी के टेंपो से बैटरी चोरी की घटनाएं हुई थी. इन सभी घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने सतर्कता दिखायी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान की.
सीमेंट लदा ट्रक पलटा, चालक-खलासी घायल
बड़कागांव. हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास एक सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे चालक-खलासी घायल हो गये. ट्रक बड़कागांव की ओर आ रहा था. घटना मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की है. राहगीरों और पुलिस की मदद से चालक व खलासी को गाड़ी से निकाल कर हजारीबाग इलाज के लिए भेजा गया. मां काली ट्रांसपोर्ट का ट्रक (डब्ल्यूबी25आइजे-2620) बंगाल से बड़कागांव सीमेंट लेकर आ रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
