वीबीजी रामजी बिल विकसित भारत बनाने की कड़ी है : सांसद
हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि वीबी जी रामजी बिल विषय पर विपक्षी भ्रम फैला रहे है
मजदूरो को एक सौ दिन के बजाय मिलेगा 125 दिन रोजगार गारंटी हजारीबाग. हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि वीबी जी रामजी बिल विषय पर विपक्षी भ्रम फैला रहे है. जबकि प्रधानमंत्री द्वारा 2047 विकसीत भारत बनाने मे वीबीजी रामजी बिल महत्वपूर्ण है. उक्त जानकारी हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने प्रेस वार्ता में दी है. इन्होंने कहा कि नारेगा से मनरेगा बना. अब इसमें सुधार कर सम्मान सशक्तीकरण करते हुए वीबी राम जी बना. जिसमें पहले जिला व राज्य द्वारा मांगे जाने पर राशि मिलती थी. लेकिन इसमें संशोधन करते हुए बजट बनाकर प्रत्येक वर्ष राज्य को आवंटन उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमे केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार का 40 प्रतिशत राशि भागीदारी होगी. पहले मजदूरों को एक सौ दिन रोजगार मिलता था. अब मजदूरों को 125 दिन रोजगार मिलने की गांरटी है. कृषि अवधि में मनरेगा का काम नहीं होगा. शेष अवधि में मजदूरों को काम दिया जायेगा. इस बिल के तहत विकसित भारत का लक्ष्य जोड़ते हुए गांव में विकास योजना का चयन किया जायेगा. प्रत्येक छह माह में कार्यों का अॉडिट किया जायेगा. भ्रष्टाचार रोकने के लिये कार्यस्थल पर ही मजदूरों को बायोमीट्रिक उपस्थिति बनायी जायेगी. प्रत्येक सप्ताह मजदूरों का भुगतान किया जायेगा. योजना का जियो टैग होगा. इसे पारदर्शी बनाया जायेगा. सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम और विचारधारा अंतिम शब्द राम ही था. राम के नाम पर आपत्ति करने का अधिकार किसी को नही है. जो लोग विरोध कह रहे है उन्हे राम के नाम पर इतना नफरत क्यों है. मौके पर बरही विधायक मनोज यादव, बडकागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, जिला अध्यक्ष विवेका सिंह, अशोक यादव, जयनारायण मेहता समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
