चेंबर ऑफ कॉमर्स का वनभोज कार्यक्रम

शामिल हुए सभी पदाधिकारी अौर व्यापारी

By SUNIL PRASAD | January 14, 2026 10:58 PM

हज़ारीबाग. फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में चेंबर से जुड़े व्यापारियों एवं पदाधिकारियों के लिए वनभोज सह पिकनिक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम विष्णुपुरी रिलायंस मार्ट के बगल में ट्रांसफॉर्मर के पास हुआ. आयोजन के संयोजक जयप्रकाश खंडेलवाल एवं नीरज अग्रवाल थे. कार्यक्रम में लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन, फल, मिठाई, चाय, कॉफी का आनंद उठाया. दिनभर मनोरंजक खेल, हौजी प्रतियोगिता हुई. संध्या के समय जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में चेंबर से जुड़े सभी व्यापारी, सदस्य एवं पदाधिकारी एक मंच पर नजर आये. अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से संगठन में आपसी भाईचारे, सहयोग और सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है. सचिव राकेश ठाकुर ने कहा कि संयोजकों की कार्यशैली, समर्पण और बेहतर प्रबंधन ने इस आयोजन को यादगार बना दिया.

मेहता कुशवाहा विकास मंच का महासम्मेलन 18 को

हजारीबाग. मेहता कुशवाहा विकास मंच का महासम्मेलन 18 जनवरी को उच्च विद्यालय सिझुआ इचाक में होगा. यह जानकारी नागेश्वर प्रसाद मेहता ने बुधवार को कार्यालय में दी. श्री मेहता ने कहा कि महासम्मेलन में दो से तीन हजार लोग जुटेंगे. इसमें समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षित वर्ग, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग शामिल होंगे. श्री मेहता ने कहा कि कुछ लोग महासम्मेलन को लेकर अनर्गल बयान दे रहे हैं, जो समाजहित से परे है. हमें समाज को एकजुट करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है