अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरायी, दो युवकों की मौत
होली के दिन पदमा सरैया सीमाना के पास एक अनियंत्रित बाइक पेड़ टकरा गयी.
16हैज106में- दुर्घटनाग्रस्त बाइक पदमा. होली के दिन पदमा सरैया सीमाना के पास एक अनियंत्रित बाइक पेड़ टकरा गयी. जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक मंटू रविदास पिता दिलेश्वर रविदास ग्राम ढेबादौरी मयूरहंड थाना चतरा निवासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल ग्राम गोतिया पदमा ओपी निवासी रोहित सिंह 22 वर्ष पिता बालेश्वर सिंह रांची ले जाने के क्रम में मांडू के पास मौत हो गयी. दोनों युवक एक ही बाइक जेएच 12आर 0393 पर सवार होकर पदमा से होली का सामान खरीद कर सरैया जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि पदमा सरैया सीमाना के पास रास्ता तीखा घुमावदार होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे. जिसके कारण दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई. जेबरा क्रासिंग बनाने की मांग- पदमा सरैया सीमाना के पास तीखे मोड़ पर लगातार दुर्घटना हो रही है. अब तक उसी जगह पर बाइक व कार दुर्घटना में एक दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. स्थानीय लोग प्रशासन से इस जगह पर जेबरा क्रासिंग बनाने की मांग पहले से करते आ रहे हैं, पर प्रशासन ने अब तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. इससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
