हजारीबाग स्टेशन में दो ट्रेनें रुकी रहीं

रेल टेका डहर छेका आंदोलन का असर

By SUNIL PRASAD | September 20, 2025 10:04 PM

हजारीबाग. हजारीबाग रेलवे स्टेशन में रेल टेका डहर छेका आंदोलन का असर दिखा. सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन और सुबह 10.25 बजे आसनसोल-रांची इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया गया. हालांकि हजारीबाग से कोडरमा की ओर जानेवाली अधिकतर मालवाहक ट्रेनें चलीं. हजारीबाग से बरकाकाना मालवाहक ट्रेनों के परिचालन पर असर दिखा.

स्वच्छता ही सेवा के तहत डीवीसी कोनार में नुक्कड़ नाटक

विष्णुगढ़. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को डीवीसी कोनार प्रबंधन की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया. प्रधानाध्यापक भरत किशोर महतो और राजेश्वर रजक ने बताया कि स्वच्छता विद्यार्थियों के संस्कार में डालने की एक कोशिश है. परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा प्रधानमंत्री का एक विजन है. इसे हमें धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पूर्व कर्मचारियों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. मौके पर डॉ बीएन मंडल, प्रबंधक गोपाल महतो, रवि रंजन, सुनील कुमार, चंद्रशेखर, राकेश कुमार, राकेश भास्कर, अमन टोप्पो, गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है