सड़क दुर्घटना में कटकमदाग के दो लोगो की मौत

दोनों चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के टूटीलावा मेला देख कर कर बाइक से घर लौट रहे थे.

By DEEPESH KUMAR | March 19, 2025 8:07 PM

कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र की अडरा पंचायत के दो लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. इसमें झगरबांध गांव के उपेंद्र गंझू (30) और उदयपुर गांव के विकास कुमार गंझू (27) शामिल हैं. दोनों चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के टूटीलावा मेला देख कर कर बाइक से घर लौट रहे थे. लेपो मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र गंझू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि विकास की मौत इलाज के क्रम में हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. उपेंद्र के शव का पोस्टमार्टम चतरा में और विकास के शव का पोस्टमार्टम हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. घटना के बाद दोनों गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है