यूसेट में वूमेन एंड आइ ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन
प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया
हजारीबाग. विभावि यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसेट) में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के सहयोग से वूमेन एंड आइ ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन गुरुवार को हुआ. 21 नवंबर से चल रहे कार्यक्रम में मानवविज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र एवं जूलॉजी स्नातकोत्तर विभाग की छात्राओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा विजुलाइजेशन, पावर बीआइ, एडवांस्ड एक्सल, साइबर सुरक्षा सहित अनेक टूल्स की जानकारी प्राप्त की. समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया. लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के प्रशिक्षक रजनीश कुमार ने एआइ तथा डाटा साइंस की जानकारी दी. स्नातकोत्तर मानवविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद रंजन ने तकनीकी ज्ञान की उपयोगिता बतायी. विद्यार्थियों ने भी ट्रेनिंग में बताये गये विषयों पर मंतव्य रखा. यूसेट निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने उदाहरणों से साइबर जागरूक होने का आह्वान किया. मंच संचालन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुजूर, डॉ अमित कुमार सिंह, जूलॉजी स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ किशोर कुमार गुप्ता एवं लैब टेक्नीशियन शंभु प्रसाद मौजूद थे.
इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब ब्लू हाउस को
हज़ारीबाग. हॉलीक्रॉस स्कूल हजारीबाग के वार्षिक इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हुआ. फाइनल मैच का उदघाटन प्राचार्य सिस्टर मिनी अब्राहम ने किक मारकर किया. फाइनल मैच ब्लू हाउस बनाम येलो हाउस के बीच खेला गया. जिसमें ब्लू हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में विद्यालय के चार हाउस ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस और येलो हाउस ने भाग लिया. प्राचार्या ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
