रुपये छीनने में असफल होने पर युवक पर चाकू से हमला
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
हजारीबाग. शहर के खिरगांव सिरका मुहल्ला देवी मंदिर के समीप गुरुवार को एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. घायल युवक की पहचान राज पासवान (पिता कमल पासवान) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब राज पासवान मोटरसाइकिल से सिरका देवी मंदिर के पास से गुजर रहा था. उसी क्रम में एक युवक ने उससे रुपये छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर राज पासवान की पीठ पर चाकू से वार कर दिया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर बड़ा बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया. आरोपी की पहचान उमेश चौहान के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के बीच कोई रंजिश नहीं थी. रुपये छीनने के दौरान उमेश चौहान का राज पासवान से विवाद हुआ और उसने हमला कर दिया. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि एक युवक पर चाकू से वार किया गया है. आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगायी
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के सिरसी गांव के जीतू पासवान (25 वर्ष, पिता भुनेश्वर पासवान) ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कटकमदाग पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल चल रही है. ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व जीतू पासवान की पत्नी कहीं चली गयी थी. इसी के वियोग में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
