जेएससीए ऑब्जर्वर ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया

कूच बिहार ट्रॉफी की तैयारी से संतुष्ट दिखे अधिकारी, एचडीसीए की सराहना

By SUNIL PRASAD | December 4, 2025 10:44 PM

हजारीबाग. हजारीबाग में आठ दिसंबर से होनेवाले कूच विहार ट्रॉफी को लेकर जेएससीए की टीम ने गुरुवार को संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया. यह मैच झारखंड और केरल के बीच खेला जायेगा. जेएससीए की टीम ने मैच की तैयारी का जायजा लिया. टीम में जेएससीए के अधिकारी व पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश वर्मा बॉबी, जेएससीए के चीफ ग्राउंड्स मैन सुमित तथा विनय शामिल थे. इस मुकाबले को लेकर हजारीबाग के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है. निरीक्षण के दौरान टीम ने पिच, आउटफील्ड, ड्रेसिंग रूम, स्कोरबोर्ड, ग्राउंड और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण के बाद टीम पूरी तरह संतुष्ट नजर आयी. कहा कि हजारीबाग में मैच आयोजन का स्तर लगातार बेहतर होता जा रहा है. इस बार की तैयारी उत्कृष्ट है. टीम ने एचडीसीए सचिव बंटी तिवारी व पूरी टीम की प्रशंसा की. पांच दिसंबर को जेएससीए से सुपर सकर मशीन संजय सिंह स्टेडियम पहुंचेगा. बंटी तिवारी ने कहा कि पांच दिसंबर को केरल और झारखंड की टीम हजारीबाग पहुंच जायेंगी. छह व सात दिसंबर को दोनों टीमें अभ्यास करेंगी. आठ से 11 दिसंबर तक मैच खेला जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है