बोलेरो और ट्रैक्टर मालिकों को दे दिया अबुआ आवास
शाहपुर पंचायत में अबुआ आवास वितरण में गड़बड़ी का खुलासा
कटकमसांडी. प्रखंड के शाहपुर पंचायत में अबुआ आवास का लाभ देने में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. अबुआ आवास जरूरतमंदों को उपलब्ध कराना है, लेकिन जांच में सामने आया है कि चार पहिया वाहन मालिक और पक्का मकान वाले लोगों को आवास आवंटित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक मो इरफान ने कहा कि संबंधित पंचायत सचिव से जवाब मांग कर राशि रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि गलत ढंग से अबुआ आवास लेने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. आवास चयन से लेकर अंतिम निर्माण कार्य तक सरकारी कर्मचारियों द्वारा जीओ टैग कर राशि की भुगतान की जाती है. बावजूद पक्का मकान वाले लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया है. शाहपुर पंचायत में चार पहिया वाहन और ट्रक मालिक के साथ ही पूर्व से पक्का मकान वाले दीपक यादव को अबुआ आवास दिया गया है. जबकि ट्रैक्टर मालिक राजू यादव, पहले से मकान वाले उमेश विश्वकर्मा को भी अबुआ आवास योजना से लाभान्वित किया गया है. वन सीमा क्षेत्र में पहले से बने एसबेस्टस शीट मकान वाले सीताराम यादव को अबुआ आवास दिया गया, जिसमें उन्होंने एसबेस्टस शीट हटाकर उसे ढलाई कर पैसे की निकासी कर ली. नारायण राणा ने पूर्व की पुरानी दीवार पर ही ईंट जोड़ाई कर अबुआ आवास योजना का लाभ ले लिया. इधर पंचायत में कई ऐसे गरीब, आदिवासी और दलित परिवार हैं, जिनका नाम सूची में ऊपर है, लेकिन उन्हें आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. कई लाभुकों का कहना है कि कई बार पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाया. कहा गया कि पैसा नहीं है, इसलिए आवास नहीं मिलेगा. जरूरतमंद आज भी खुले आसमान के नीचे हैं, जबकि चार पहिया वाहन मालिक और पक्का मकान वाले सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस बाबत डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
