जेएलकेएम के छात्र अधिकार पदयात्रा का स्वागत

जेएलकेएम के छात्र अधिकार पदयात्रा का स्वागत

By SUNIL PRASAD | December 4, 2025 10:17 PM

विष्णुगढ़. खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति अविलंब लागू करने, छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति का तत्काल भुगतान, जेपीएससी, जेएसएससी व जेटेट की सभी लंबित परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र प्रकाशित करने सहित अन्य मांगों को लेकर जेएलकेएम की छात्र अधिकार पदयात्रा गुरुवार को विष्णुगढ़ पहुंची. यह पदयात्रा डुमरी विस के चिरैयाटांड़ से निकली है. छह दिवसीय पदयात्रा में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व विद्यार्थी शामिल हैं. पदयात्रा में शामिल केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं देकर राज्य सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. केंद्रीय सचिव संजय महतो ने कहा कि सरकार एक तरफ छात्रवृत्ति नहीं दे रही है, वहीं दूसरी तरफ परीक्षा और निबंधन शुल्क बढ़ा रही है. माही पटेल ने कहा कि यह सरकार नियमित नियुक्ति परीक्षाएं भी नहीं ले रही है, जिससे शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हैं. महेंद्र मंडल ने कहा कि पार्टी छात्र हित के मुद्दों को प्रखरता से उठाती रहेगी. दो साल से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलना राज्य सरकार की उदासीनता को दर्शाता है. पूजा महतो ने कहा कि यह पदयात्रा छात्र हित के लिए है. अपनी एकता का परिचय दें. रात्रि विश्राम विष्णुगढ़ में हुआ. पदयात्रा में मनोज यादव, उदय मेहता, बिहारी महतो, जयप्रकाश सिंह पटेल, सरयू पटेल, सरयू साव, उमेश महतो, लीलावती महतो, टहल महतो, प्रेमचंद महतो, कैलाश पटेल, नंदलाल महतो, सुरेश कुमार, रामचंद्र राम, महेश महतो, हेमलाल महतो, वीरेंद्र प्रसाद, कुमार नागेश्वर महतो, नारायण महतो, गुलाब महतो, टेकलाल महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है