स्वर्गीय प्राण प्रसाद जायसवाल की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
हरदगा स्थित आवास पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी स्वर्गीय प्राण प्रसाद जायसवाल की 16वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी.
कांग्रेस के दिग्गज नेता थे : प्रदेश प्रभारी प्राण बाबू के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता : प्रदेश अध्यक्ष फोटो. श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोग लोहरदगा. लोहरदगा स्थित आवास पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी स्वर्गीय प्राण प्रसाद जायसवाल की 16वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्रीबेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, लोहरदगा विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के पुत्र रोहित उरांव, जिलाध्यक्ष सुखैर भगत सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समाजसेवी और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे. प्रदेश प्रभारी श्रीबेला प्रसाद ने कहा कि प्राण बाबू कांग्रेस के कुशल नेतृत्वकर्ता थे, जिन्होंने पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके कार्यों और विचारों को आज भी याद किया जाता है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उन्हें मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताया, जिन्होंने समाज के विकास में अहम योगदान दिया. युवा नेता रोहित उरांव ने उन्हें अपने पिता के सहयोगी और लोहरदगा की जनता के सच्चे सिपाही के रूप में याद किया. उन्होंने कहा कि प्राण बाबू की विचारधारा हमेशा जनहित और कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए रही. जिलाध्यक्ष सुखैर भगत ने उन्हें एक कद्दावर नेता और समाजसेवी बताया, जिन्होंने कांग्रेस को जिला स्तर पर मजबूती दी और जनकल्याण के अनेक कार्य किये. इस अवसर पर स्वर्गीय प्राण प्रसाद जायसवाल की धर्मपत्नी प्रमिला देवी, पुत्र एवं विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल सहित नगर परिषद, बीएस कॉलेज, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, इंजीनियर, डॉक्टर, समाजसेवी और स्थानीय नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में शकील अहमद, राजेश गुप्ता, रेयाज अंसारी, सतीश पॉल मुंजिनी, डॉ. अजय सहदेव, प्रो. शशि गुप्ता, डॉ. शैलेश कुमार, ओम सिंह, सिस्टर बसंती, सिस्टर आश्रिता, आशीष जायसवाल, विकास जायसवाल, संदीप गुप्ता, रविन्द्र सिंह खेरवार, प्रशांत जायसवाल, विनोद सिंह खेरवार, अनमोल तिर्की, ब्रजेश साहू, बबिता देवी, सरिता देवी, दीपक महतो, दिनेश प्रसाद, तल्हा अंसारी, संतोष महतो, गुलशन उरांव, गणेश कुमार, इकबाल अहमद, आनंद अग्रवाल, रंजीत नायक, मुरारी महतो, उदय नायक, तपेश्वर साहू, दानिस अली, इमरोज अंसारी, राजा अंसारी, आसिफ़ इमाम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
