चलती कार पर गिरा पेड़, बचे सवार

पेड़ गिरने से लगा जाम, तीन घंटे यातायात रहा प्रभावित

By SUNIL PRASAD | August 25, 2025 11:06 PM

टाटीझरिया. हजारीबाग-बगोदर मार्ग (एनएच-522) में टाटीझरिया होलंग चौक के पास सोमवार की दोपहर करीब एक बजे चलती कार (जेएच11एल-2347) पर विशाल शीशम का पेड़ गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पर सवार पिपेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र प्रसाद एवं जितेंद्र कुमार हजारीबाग से अपना कार्य कर गिरिडीह अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान होलंग चौक के समीप कार के बोनट पर एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया. जिससे आगे की सीट पर बैठे पिपेंद्र कुमार एवं ज्ञानेंद्र कुमार को हल्की चोटें आयी. दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से टाटीझरिया निजी अस्पताल लाया गया. घटना में तीनों का मोबाइल फोन चकनाचूर हो गया. इलाज के बाद सभी कार सवार को गिरिडीह भेज दिया गया है. इधर, सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरने से होलंग चौक जाम हो गया. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जिसके बाद छोटी गाड़ियों को होलंग-धरमपुर-कोल्हू-बन्हे की ओर से भेजा गया. वहीं सूचना मिलते ही टाटीझरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जाम हटाने के लिए मशीन और जेसीबी की सहायता ली. तीन घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटाया गया. पेड़ को हटाने में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने सहयोग किया. सड़क के दोनों ओर हैं कई सूखे पेड़ : एनएच-522 के दोनों ओर कई सूखे पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. इन पेड़ों को समय रहते नहीं हटाया गया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है