ट्रक से टकराने के बाद ट्रेलर में लगी आग, चालक सुरक्षित

दनुआ घाटी में हादसा, कोलकाता से दिल्ली जा रहे थे दोनों वाहन

By SUNIL PRASAD | September 27, 2025 10:00 PM

चौपारण. जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में शनिवार की सुबह दुर्घटना के बाद ट्रेलर जलकर राख हो गया. आगे चल रहे कबाड़ से लदे ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रेलर में आग लग गयी. देखते ही देखते ट्रेलर जलकर खाक हो गया. हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम अग्निशमन वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंची. तब तक ट्रेलर जलकर राख हो गया था. वहीं ट्रक में लदे कबाड़ की कुछ सामग्री जल गयी और कुछ सड़क पर बिखर गया. प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दोनों वाहन के चालक एवं उप चालक को बचा लिया गया. दोनों वाहन कोलकाता से दिल्ली जा रहे थे. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि आग पर अग्निशमन वाहन के सहयोग से काबू पाया. घंटों प्रयास के बाद आग बुझायी जा सकी. घटना के बाद कुछ पल के लिए रोड जाम हो गया था. जिसे प्रशासन ने हटा दिया है.

फरार चार वारंटी गिरफ्तार

बरही. बरही थाना की पुलिस ने फरार वारंटी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार व कृष्ण कुमार (ग्राम शिवपुर गडलाही), रामचंद्र सिंह व परमेश्वर सिंह (बरसोत निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी बरही थाना प्रभारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है