टीपीसी उग्रवादियों ने फूंके आरकेएस आउटसोर्सिंग कंपनी के 6 वाहन, पर्चा छोड़ दी धमकी
Jharkhand News: हजारीबाग जिले के चरही में कल शनिवार की रात उग्रवादियों ने खूब तांडव मचाया. आरकेएस आउट सोर्सिंग कंपनी के 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही एक पर्चा छोड़ कर कोल कंपनियों को धमकी दी है.
Jharkhand News | चरही, आनंद सोरेन: हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के सीसीएल तापीन नार्थ परियोजना में कार्यरत आरकेएस आउट सोर्सिंग कंपनी के 6 वाहनों को टीपीसी उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया . घटना कल शनिवार देर रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. तांडव मचाने के बाद उग्रवादी टीपीसी का पर्चा छोड़कर फरार हो गये. आज रविवार की सुबह एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के बाद से सीसीएल कर्मी और आरकेएस कंपनी के कर्मियों में दहशत का माहौल है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बुझायी आग
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की देर रात करीब 12 बजे दर्जनों की संख्या में उग्रवादी हथियार से लैस आर के एस कंपनी के कार्यस्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने खड़ी तीन हाइवा और तीन कॉप्लेन वाहन को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आर के एस कंपनी के कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पानी टैंकर मंगवाकर आग को बुझाया. आज रविवार की सुबह एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पर्चा में उग्रवादियों ने दी धमकी
टीपीसी उग्रवादियों ने पर्चा में लिखा “नॉर्थ कोल कंपनी के अंदर काम करने वाले सभी निजी कंपनियों जैसे आर के एस, आरटीसी, शिव इंटरपाइसेस के जीएम ,पीओ और वहां काम करने वाले सभी कर्मचारी, मुंशी, डियो होल्डर, ट्रांसपोर्टर मालिक, पिलोडर मालिक को सूचित किया जाता है कि जब तक संगठन से बात नहीं हो जाती है तब तक सभी लोग अपना-अपना काम बंद रखेंगे. संगठन की बातों को अवहेलना करते है तो इसका नतीजा बहुत बुरा होगा. अगली बार नुकसान के साथ जान भी जा सकती है.”
इसे भी पढ़ें
RIMS 2 विवाद: नगड़ी में शिबू सोरेन का मास्क पहनकर प्रदर्शन कर रहे किसान, इधर चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट
RIMS कैंटीन मामला: चाय पीने के बाद छात्रा आइसीयू में भर्ती, स्थिति नाजुक
