चार घरों में चोरी, नगद समेत 15 लाख के आभूषण ले गये चोर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र पंचायत सिल्वर गौतम विहार कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने सुनसान मोहल्ले का फायदा उठाते हुए बीएसएफ में कार्यरत दो अधिकारियों के घरों समेत चार घरों को अपना निशाना बनाया है.

By VIKASH NATH | April 20, 2025 10:11 PM

हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र पंचायत सिल्वर गौतम विहार कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने सुनसान मोहल्ले का फायदा उठाते हुए बीएसएफ में कार्यरत दो अधिकारियों के घरों समेत चार घरों को अपना निशाना बनाया है. चोरी की पहली घटना सेना में कार्यरत रंजन कुमार के घर में हुई, जो इस समय ड्यूटी पर हैं. उनका परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए पटना गया हुआ था. चोरों ने घर का दरवाजा गैस कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया और लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण तथा अन्य कीमती सामान चुरा लिया, दूसरी घटना बीएसएफ में कार्यरत राजीव कुमार के घर में हुई, जो दिलीप कुमार सिंह के मकान में अपने परिवार सहित रहते हैं. वे भी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पटना गए हुए थे. चोरों ने उनके घर के तीन कमरों के दरवाजों को गैस कटर से काटा और एक बड़ा बक्शा तोड़कर लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के आभूषण, महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज तथा पेपर भी चोरी होने के संभावना जतायी जा रही है. कॉलोनी के अन्य तीन-चार घरों में भी चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है