एसआइ के घर में चोरी का खुलासा, सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गृहभेदन व चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्हें पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों में अमृतनगर के यशवंत कुमार (पिता प्रेम यादव), संजय कुमार उर्फ मोनू और राजा कुमार उर्फ सोनू (दोनों के पिता तुलेश्वर साव) शामिल हैं. तीनों आरोपियों ने सीआरपीएफ के एसआइ गौरव समीर सिन्हा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा कि भुक्तभोगी के घर व आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने पर तीनों आरोपियों की कैद तस्वीर से पहचान की गयी. इसके बाद छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि इसके अलावे उक्त लोगों पर एक ग्रिल दुकान में भी चोरी करने का आरोप था.
गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस आज
हजारीबाग. श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस 28 अगस्त को मनाया जायेगा. नगर कीर्तन यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. खालसा यूथ विंग यात्रा को डेमोटांड़ से नगर प्रवेश कराया जायेगा. शोभायात्रा में रांची से 20 बुलेट राइडर्स शामिल हो रहे हैं. जो यात्रा का आकर्षण बढ़ायेंगे. संगत की सेवा के लिए लगभग 1500 से 2000 श्रद्धालुओं को लंगर कराने की विशेष व्यवस्था है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
