प्लस टू उवि धरमपुर स्कूल में ताला तोड़कर चोरी

टाटीझरिया क्षेत्र के प्लस उच्च विद्यालय धरमपुर स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने विद्यालय का उपयोगी सामान चुरा लिया

By VIKASH NATH | January 16, 2026 7:43 PM

टाटीझरिया. टाटीझरिया क्षेत्र के प्लस उच्च विद्यालय धरमपुर स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने विद्यालय का उपयोगी सामान चुरा लिया. सुबह विद्यालय गये प्रधानाध्यापक मनोज राम जब विद्यालय पहुंचे, तो ताला टूटा देखा. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. प्रधानाध्यापक ने टाटीझरिया थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दिया. इसमें दर्शाया कि विद्यालय सोहराय एवं मकर संक्रांति पर्व को लेकर चार दिन बंद था. इसी बीच अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय का दो मेन गेट एवं स्मार्ट क्लास का ताला गैस कट्टर से काटकर एवं तोड़ कर विद्यालय से एक बैटरी, एक प्रोजेक्टर, तीन माउस, तीन कीबोर्ड, एक उपीएस, दो सीपीउ, एक सेंसर लाईट, दो कैमरा रिसीवर, एवं कृषि उपकरण की चोरी कर ले गये. इसके अलावा शेष सामान को तोड़ कर बाहर फेंक दिये. गुरुवार को सुबह 9 बजे विद्यालय खुलने पर चोरी की जानकारी हुई. विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी 2024 के मार्च महीने में चोरी की घटना इस विद्यालय में घट चुकी है. जिसका आवेदन भी थाना को दिया गया था. लेकिन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष की माता का निधन बड़कागांव. प्रखंड के तलसवार पंचायत के कोयलंग निमियांटोला निवासी सह भाजपा प्रखंड अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष जागेश्वर तुरी उर्फ बढ़न तुरी की माता करमी देवी (उम्र 78 वर्ष) का आकस्मिक निधन बुधवार रात में हो गया. अग्नि संस्कार गुरुवार को किया गया. शोक व्यक्त करनेवालों में सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, विजय यादव, शिव शंकर, खेमलाल महतो, अशोक महतो, गीता देवी, संजय महतो, शुक्ला तुरी, केदार महतो, एतवा तुरी, नागेश्वर तुरी, लखन तुरी, बिमल करमाली, चन्द्रिका महतो, प्रदीप समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है