प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या

शादी के लिए घरवालों की रजामंदी नहीं बनने से थे परेशान

By SUNIL PRASAD | September 7, 2025 11:06 PM

बड़कागांव. घरवालों की रजामंदी नहीं बनने से परेशान एक प्रेमी युगल ने छह सितंबर की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र के पुंदौल गांव की है. जहर खाने से पहले प्रेमी मंटू पांडेय (26 वर्ष) और प्रेमिका सुलेखा कुमारी ने छह सितंबर की रात काफी देर तक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की. इसी दौरान दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया. गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. दोनों का अंतिम संस्कार एक ही श्मशान घाट चंदौल में कर दिया गया. रात में वीडियो कॉलिंग पर बातचीत, फिर खा लिया जहरयुवक-युवती अलग-अलग जाति से थे. युवती मार्खम कॉलेज में स्नातक अंतिम सेमेस्टर की छात्रा थी. दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को मिली. दोनों ने शादी का प्रस्ताव परिवारवालों के समक्ष रखा, लेकिन परिवारवाले राजी नहीं हुए. दोनों को नहीं मिलने की हिदायत भी दी. छह सितंबर की रात दोनों ने अपने-अपने घर से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत की और जहर खा लिया. युवती के घरवाले उसे गंभीर स्थिति में बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और बाद में रिम्स, रांची रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजन गुपचुप तरीके से शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

इधर जहर खाने से प्रेमी मंटू पांडेय की भी स्थिति गंभीर हो गयी थी. परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. उसे भी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. मौत से पहले उसने परिजनों को बताया कि हमलोगों ने जहर खा लिया है.

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है : पुलिस

बड़कागांव थाना के एसआइ अभिषेक कुमार ने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही श्मशान घाट पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. युवक की मौत हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होने के बाद उसका पोस्टमार्टम अस्पताल में ही किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है